Urinary Bladder Cancer के इलाज की सम्पूर्ण जानकारी I मूत्राशय कैंसर के लक्षण, कारण और बचाव

0 Views
administrator
administrator
07/08/23

#urinarybladdercancerhindi
#bladdermass
#urinarybladdercancertreatment

मूत्राशय कैंसर क्या है? (what is bladder cancer? in Hindi)
मूत्राशय कैंसर को ब्लैडर कार्सिनोमा के नाम से भी जाना जाता है, जिसका तात्पर्य मूत्राशय में कोशिकाओं के असामान्य विकास से है।
इस कैंसर की शुरूआत पेट दर्द से होती है, जिसकी वजह से लोग इसकी गंभीरता को समझ नहीं पाते हैं, लेकिन कुछ समय के बाद यह गंभीर रूप ले लेता है और इससे पीड़ित लोगों को असहनीय दर्द महसूस होता है।
मूत्राशय कैंसर के लक्षण क्या हैं? (Symptoms of bladder cancer in hindi)
हो सकता है कि कुछ लोगो को मूत्राशय कैंसर की शुरूआत का पता न चले जिसकी वजह से उन्हें काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
इसके बावजूद, ब्लैडर कैंसर पर किए गए अध्ययनों से स्पष्ट है कि मूत्राशय कैंसर के संभावित लक्षण ये 5 हो सकते हैं-

पेशाब में खून आना- मूत्राशय कैंसर का प्रमुख लक्षण पेशाब में खून आना है।
ऐसी स्थिति में लोगों को मेडिकल सहायता की जरूरत पड़ती है ताकि इस समस्या को समय रहते ठीक किया जा सके
पेशाब करने में दर्द होना- यदि किसी व्यक्ति को पेशाब करने में दर्द होता है, तो उसे इसे नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए बल्कि इसकी जांच तुरंत करानी चाहिए।
पैल्विक दर्द होना- मूत्राशय कैंसर का अन्य लक्षण पैल्विक दर्द होना है।
यह समस्या मुख्य रूप से महिलाओं में देखने को मिलती है, जिन्हें मेडिकल सहायता की जरूरत पड़ सकती है।
कमर दर्द होना- कमर दर्द आम समस्या समझा जाता है, जिसे लोग गंभीरता से नहीं लेते हैं।
लेकिन, कई बार यह मूत्राशय कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है, इसलिए लोगों बिना डॉक्टर की सलाह के किसी नतीजे पर नहीं पहुँचना चाहिए।
बार-बार पेशाब आना- अक्सर, बार-बार पेशाब आने को किडनी, शुगर इत्यादि बीमारी का संकेत समझा जाता है।
लेकिन, कई बार यह मूत्राशय कैंसर का संकेत भी हो सकता है, जिसकी जांच करानी पड़ सकती है।

Show more

0 Comments Sort By

No comments found

Facebook Comments

Up next