मुंह के कैंसर [Oral Cancer] का इलाज | Treatment for oral cancer | Dr Sanjay M H, Sahyadri Hospital

1 Views
administrator
administrator
07/16/23

आज इस वीडियो में Dr. Sanjay M H, मुंह के कैंसर [Oral Cancer] का इलाज (Treatment for oral cancer )इस विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी देनेवाली है।

कैंसर के सबसे सामान्य रूपों में एक है मुंह का कैंसर। यह कैंसर मुंह के किसी भी हिस्से में हो सकता है जैसे- गाल और मसूड़ों के अंदर। मुंह के कैंसर का प्रमाण तंबाकू और मद्यपान के सेवन के कारण बढ़ता ही जा रहा है।

मुंह के कैंसर के प्रकार
Tounge Cancer, Larynx Cancer, Oropharyngeal Cancer और Hypopharyngeal Cancer

मुंह के कैंसर [Oral Cancer] का इलाज (Treatment for oral cancer)
जब हम इलाज के बारेमें बात करते है तब सबसे पहले Surgery का रास्ता हम अपना सकते है। Patient के मुंह के कैंसर का जब निदान होता है तब हम पेशेंट को biopsies और scans के आधार पर stage किया जाता है।

Stages of oral cancer
Stage 1 और Stage 2 मुंह का कैंसर Early Cancer होते है जबकि Stage 3 और Stage 4 Advanced Cancer होते है।
Stage 1 और Stage 2 कैंसर में Surgery सबसे महत्वपूर्ण उपचार है। जैसे की जब जबड़े का कैंसर हो या जीभ के निचले हिस्से का कैंसर हो ऐसे वक्त surgery के द्वारा यह कैंसर निकाला जाता है। इस सर्जरी को wide local excision कहा जाता है।
Stage 3 और Stage 4 कैंसर में Radiation और Chemotherapy सबसे महत्वपूर्ण उपचार है। Advanced कैंसर में जहा सर्जरी possible होती है वह bone का कुछ हिस्सा निकालके ग्राफ्ट की तरह लगाया जाता है। तो इसके बाद decide किया जाता है की radiation की जरुरत होगी या chemotherapy की।

जो मुंह के कैंसर दीखते है उनपे सर्जरी की जाती है और जो अंदरूनी अंगो में रहते है उनको chemotherapy या radiation द्वारा ठीक किया जाता है। radiations 25-30 दिनों के लिए चलता है। इसके साथ अगर जरुरत लगे तो chemo भी दिया जाता है।

अधिक जानकारी के लिए पूरी वीडियो देखे |

और फिर भी अगर कोई और सवाल हो तो हमे जरूर लिखिए: feedback@sahyadrihospitals.com

हम आपके सरे सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे |

Check out other related videos:
1.What is Chemotherapy for cancer? : https://youtu.be/-4q89vfE7ws
2.7 Common FAQs & Misconceptions About Radiation Therapy: https://youtu.be/jMxc57lg3ns


About Sahyadri Hospitals Ltd.:

Sahyadri Hospitals is the largest chain of hospitals in Maharashtra. It is the brainchild of Dr. Charudutt Apte, one of India’s most renowned Neurosurgeons and more importantly an ardent practitioner of ethical medical practices.

The Sahyadri group has 8 Hospitals with more than 900 beds and 200 ICU beds. Currently, we have more than 2000 clinicians along with 2600 supporting staff. Sahyadri Hospitals has touched the lives of more than 50 lakh people by providing quality care.

Thanks!

#cervicalcancer #radiationtherapy #treatmentforcervicalcancer #sahyadrihospitals

Show more

0 Comments Sort By

No comments found

Facebook Comments

Up next