कैंसर की पहली स्टेज में शरीर में दिखते हैं 8 लक्षण बिल्कुल भी नजरअंदाज न करे #CANCER

1 Views
administrator
administrator
07/13/23

कैंसर कैसे होता है और कैंसर प्रोस्टेट कैंसर क्या है गले के कैंसर के लक्षण कैंसर गले का कैसे होता है इस विडियो में कैंसर के लक्षण इन हिन्दी मे बताये है कैंसर सर्वाइकल, कैंसर के इलाज में खर्च कितना आता है और प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण, रक्त का कैंसर के लक्षण, बेसल सेल कैंसर के लक्षण, बच्चेदानी के कैंसर के लक्षण, kidney cancer, कैंसर की दवा बताओ, कैंसर की गांठ, कैंसर की आयुर्वेदिक दवा, कैंसर की गांठ का इलाज, कैंसर की रामबाण दवा, आपको कैंसर तो नहीं, इन तरीको से जानें। चोट में लगातार खून का बहना भी कैंसर का लक्षण हो सकता है। अगर कैंसर की संभावना है तो इसके कारण खून मलाशय के द्वारा बाहर निकलता है। यह कोलेन कैंसर का लक्षण है। एक स्टडी के अनुसार 18% लोगो को शौच में बदलाव महसूस होते है। समय, मल और आकार में बदलाव प्रमुख तौर पर सामने आये। वैसे ये बदलाव खाने की वजह से भी हो सकते है। कैंसर की प्रारंभिक सटेज में शरीर का वजन अचानक से घटने लगता है और यह वजन 4 से 5 किलो तक भी 1 महीने के अंतराल में घट सकता है अगर आपको आपके शरीर में ऐसे लक्षण दिखाई दे तो आप कैंसर का डिटेक्टिंग टेस्ट जरूर कराएं. शरीर में छोटी-छोटी गांठे बन्नी शुरू हो जाती हैं अगर आपको किसी जगह पर कोई गठिया फुंसी नजर आए तो आप अपना चेकअप जरूर करवाएं. किसी एक अंग का अचानक से शूज जाना या मोटा होते जाना भी कैंसर के लक्ष्मण माने जा सकते हैं वैसे इसके कारण और भी कई बीमारियों के हो सकते हैं लेकिन आप ऐसा होने पर चिकित्सक से जरूर संपर्क करें. पेट से उल्टी आना और उल्टी में खून आना भी कैंसर के लक्षण हो सकते हैं पेट के कैंसर के दौरान अक्सर ऐसा होता है तो आप अपनी जांच जरूर कराएं. सिर या मस्तिष्क के कैंसर के लक्षण आप अपनी आंखों की रोशनी मे परिवर्तन आते देख पता लगा सकते हैं अगर आपकी मस्तिष्क में यासिर में अचानक से दर्द होना शुरू हो और आंखों की रोशनी जाने लग जाए तो आपको कैंसर हो सकता है. फेफड़ों के कैंसर के दौरान अगर आपको सांस लेने में तकलीफ हो या काफी लंबे समय तक आपको खासी या बलगम की शिकायत हो और आपको चक्कर आते हो आप कई बार बेहोश भी हो जाते हो तो आपकी फेफड़ों में कैंसर हो सकता है क्योंकि फेफड़ों के कैंसर के दौरान शरीर में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती जिसके कारण आदमी बेहोश और मस्तिष्क में चक्कर आने जैसी समस्याओं से धीर सकता है.

Show more

0 Comments Sort By

No comments found

Facebook Comments

Up next