Breast Cancer के दौरान Breast Feeding फायदेमंद, सुनिए डॉक्टर से | Health Live
सुनिए Dr NOVAK GUPTA,
Sr . Consultant - Medical Oncology
ESIC Medical College, Faridabad से Breast Cancer के बारें में
#health #healthlive #healthvideo
ब्रेस्टफीड करानेवाली मां को अगर ब्रेस्ट कैंसर है तो दूध के ज़रिए बच्चे तक कैंसर नहीं पहुंचेगा। ब्रेस्ट कैंसर किसी भी महिला को हो सकता है और हालिया आंकड़ों पर नज़र डालें तो बहुत कम उम्र की महिलाओं को भी ब्रेस्ट कैंसर होने का ख़तरा होता है। ब्रेस्ट कैंसर का पता लगाने का एकमात्र तरीका है मैमोग्राफी और कुछ टेस्ट। जो इस बीमारी की गंभीरता समझने में सहायता करते हैं। यही नहीं ब्रेस्ट में गांठ या ब्रेस्ट के आकार में बदलाव जैसे कारण भी ब्रेस्ट कैंसर का संकेत हो सकते हैं। इसीलिए अगर आपको ज़रा-सा भी शक है तो डॉक्टर से बात करें और ब्रेस्ट कैंसर की जांच कराएं।
Health Live एक ऐसा Platform है जहां आपको Health & Lifestyle से जुड़े कई तरह के Hacks and Tips मिलते हैं. हमारा Information देने का तरीका अलग है, जो आपको मुश्किल से मुश्किल Medical Term को आसानी से समझा देता है. चाहे Weight Loss हो, या फिर Period Pain, Pregnancy या हो Sexual Health की बात, या Corona के बाद कोई नया Virus बना रहा हो World को अपना शिकार, सबकी जानकारी मिलेगी आपको Health Live के Social Channels पर.
Instagram: https://instagram.com/abplivehealth
Facebook: https://www.facebook.com/ABPLiveHealth
-
Category
No comments found