मुंह के कैंसर के शुरुआती लक्षण||oral cancer symptoms||muh ke cancer ke shuruati lakshan in hindi

2 צפיות
administrator
administrator
07/16/23

हमारे देश में मुंह के कैंसर के सबसे ज्यादा मरीज हैं. लेकिन अगर आपको ये लगता है कि सिर्फ तंबाकू खाने वालों को मुंह का कैंसर होता है, तो ऐसा नहीं है. मुंह का कैंसर यानी ओरल कैंसर(Oral Cancer) किसी को भी हो सकता है और इसकी सबसे बड़ी वजह है, इम्यून सिस्टम का कमजोर होना.
मुंह का कैंसर होने पर शुरुआत में मुंह में गाल के अंदर की तरफ छाले होने, मुंह में घाव, लंबे समय तक होठों का फटना और घाव का आसानी से न भर पाना जैसे सामान्य लक्षण दिखते हैं. कैंसर की शुरुआत मुंह के अंदर सफेद छाले या छोटे से घाव से होती है. लंबे समय तक अगर मुंह के भीतर सफेद धब्बा, घाव, छाला रहता है, तो आगे चलकर यह मुंह का कैंसर बन जाता है.

#oralcancer #mouthcancer #tonguecancer #cancercare #dental #dentalcare #dentalcavity #dentistryworld

  • קטגוריה

להראות יותר

לא נמצאו הערות

תגובות בפייסבוק

הבא