मुह का कैंसर कैसे ठीक हो सकता है? | Treatment for oral cancer in Hindi | Dr Joy, Sahyadri Hospitals
Oral cancer india मै बहुत ज़्यादा बढ़ता जारहा है और इसके कारन है, तम्बाकू(tobacco ), सिगरेट (cigarette) और बाकि पदार्थ| इस video मै Dr Joy Ghose (Oncologist at Sahyadri hospital, pune) हमें बताएंगे की क्या treatment options available है oral cancer के लिए|
इस cancer की शुरुआत मुँह के अंदर वाली lining से होती है, यह lining मै बहुत ही जरुरी structure जुड़े हुए है, जैसे की जिबह (toungue) या फिर jaw bone जिनसे जुड़े हुए काफी सारे operations किये जाते है|
'सबसे अच्छा इलाज मुँह के cancer के लिए operation होता है'
operation success rate काफी अच्छा मिलता है और recovery भी अच्छी और तेज़ होती है|
operation से पहले डॉ को कभी कबर CT Scan, MRI, और कभी कभी PET Scan की जरुरत पढ़ती है|
operation से पहले यह देखा जाता है की मुँह का cancer jawbone से कितना दूर है,
ज़ख़्म से इस दुरी को 'MARGIN' कहा जाता है|
कभी कबार यह margin जो ज़्यादातर १ cm होता है यह भी नहीं मिलपाता है, ऐसे मै jawbone की भी surgery करनी पढ़ती है, इस procedure मै देखा जाता है की क्या cancer से हड्डी affect हुई है या नहीं और अगर हड्डी भी cancer से प्रभावित हो जाती है तो पूरी jawbone को वहा से हटा दिया जाता है, अगर प्रभाव काम होता है तो हड्डी के एक हिस्से को निकलने से भी काम होजाता है|
4:01 oral cancer के operation के बादह की प्रक्रिया (process)
मुँह के ऑपरेशन के बढ़ मरीज़ कैसे बात करेगा या खाएगा या कैसा दिखेगा यह सब सवाल (questions) मरीज़ के ख्याल मै आते है, Operation के वक़्त reconstruction भी plan किया जाता है, काफी जगहों पर plastic surgeon भी होते है जो reconstruction पर काम करते है और यह सब सर्जरी से पहले ही प्लान किया जाता है|
Recovery के साथ patient पहले से बेहतर तरह से खा पाएगा और बात कर पाएगा restructioning के कारन चेहरे मै ज्यादा बदलाव नहीं आएगा लेकिन वह पहले जैसे नहीं दिखेंगे|
RECONSTRUCTION का PROCESS
4:28 से 5:18 ( कोनसी हड्डी )
5:52 से 6:27 ( पैर की हड्डी का इस्तेमाल बिना किसी side effect के )
6:30 जीब (tongue) का operation और उसका plan (tongue related operation planning)
7:20 operation के बाद की ज़रूरी प्रक्रिया (process)
इसके अपने risk factor होसकते है, यह pathology के report से पता चलते है जो ऑपरेशन के कुछ समय बढ़ किया जाता है|
lymph nodes पर ज़्यादा ध्यान दिया जाता है|
8:42 क्या chemotheraphy की जरुरत है| ( इस chemotherapy required in oral cancer)
साड़ी जानकारी के लिए पूरी video ज़रूर देखे
Check out other related videos:
1.कैंसर के लक्षण : https://youtu.be/zodVK2iW3mo
2. कैंसर का इलाज : https://youtu.be/bh1cAw63-Dk
3. कैंसर का निदान और स्टेजिंग : https://youtu.be/gDBheEgMV5M
4. कैंसर क्यों होता है? : https://youtu.be/y_wAT31Uohw
5. Chemotherapy के दौरान क्या खाना चाहिए ? : https://youtu.be/OxF2iyfZJmI
6.What is Chemotherapy for cancer? : https://youtu.be/-4q89vfE7ws
7.7 Common FAQs & Misconceptions About Radiation Therapy: https://youtu.be/jMxc57lg3ns
---------------------------------------------------------
About Sahyadri Hospitals Ltd.:
Sahyadri Hospitals is the largest chain of hospitals in Maharashtra. It is the brainchild of Dr Charudutt Apte, one of India’s most renowned Neurosurgeons and more importantly an ardent practitioner of ethical medical practices.
The Sahyadri group has 8 Hospitals with more than 900 beds and 200 ICU beds. Currently, we have more than 2000 clinicians along with 2600 supporting staff. Sahyadri Hospitals has touched the lives of more than 50 lakh people by providing quality care.
Thanks!
#muhkacancer #cancertreatment #cancersebachaav #oralcancer #cancertreatment #sahyadrihospitals
-
Category
No comments found